
नई दिल्ली, 11 सितम्बर| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे। आबे के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।
इस दौरान आबे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे। यह मोदी व आबे के बीच चौथा वार्षिक सम्मेलन होगा।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों नेता अपने विशेष सामरिक व वैश्विक भागीदारी के ढांचे के तहत बहुआयामी सहयोग में हाल में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और इसके भविष्य की दिशा तय करेंगे।”
-आईएएनएस