Jaya Prada Joins BJP: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व समाजवादी जयाप्रदा भाजपा में शामिल




बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व समाजवादी जयाप्रदा आज भाजपा में शामिल हो गईं.

खब यह है कि वह समाजवादी नेता आज़म खान को रामपुर से इस लोक सभा चुनाव में भाजप के टिकट से चुनौती देंगी.

सूत्रों के अनुसार, अमर सिंह की क़रीबी जया प्रदा का यह निणर्य अमर सिंह के प्रभाव में लिया गया है. अमर सिंह को समाजवादी से निकाल दिया गया था.

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!