
जनता दल (यूनाइटेड) आने वाले आम चुनाव में प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजधानी में शनिवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस बात पर भी मुहर लगी कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका निर्णय लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद तय की जाएगी।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी ने दावा किया कि प्रदेश के 45 जिलों में जदयू का मजबूत जनाधार है। इसके अलावा तमाम जिलों में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने कहा कि हमारी पार्टी का जनाथार बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहा है।
बिहार के बाद उसके पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में हम पूरी तैयारी के साथ जम चुके हैं। लिहाजा विरोधियों को पछाड़ने और अपनी स्थिति नम्बर एक करने में हमें न तो बहुत अधिक समय लगेगा और न ही बहुत ज्यादा मेहनत ही करनी पड़ेगी। कहा, हम यहां संगठन को और दिन पर दिन मजबूत बनाएँगे और यहाँ अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ाएगे।
उन्होंने कहा कि आज हमारी पार्टी ने जनहित से जुड़े पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किया है जो इस प्रकार है पहला- प्रदेश वासियों को छुट्टा पशुओं से निजात दिलाई जाए। दूसरा- धान खरीद में देरी व सुस्ती तत्काल दूर की जाए। तीसरा रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रबंध किया जाए एवं सरकारी नौकरियों में खाली पदों को शीघ्र भरा जाए जबकि चौथा महिला आरक्षण विधेयक शीघ्र पारित किया जाए। वहीं पांचवें प्रस्ताव में प्रदेश में बिहार की तर्ज पर पूर्ण शराब बन्दी लागू करने की मांग की गई ।