झारखंड: मोब लीचिंग मामले में 8 दोषियों को उम्र कैद




झारखंड के मॉब लिंचिंग मामले में लातेर की एक अदालत से सभी आठ दोषियों को उम्र कैद की सजा और 25-25 हज़ार जुर्माने का एेलान किया है।

पुलिस में 8 मार्च को ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन आरोपी ने बाद में 22 मार्च को सरेंडर किया था।

दरअसल 17 मार्च 2016 को बालूमाथ थानाक्षेत्र के झाबर गांव में दो पशु व्यापारियों जलूम अंसारी (35 वर्ष) और छोटू उर्फ इम्तियाज (18 वर्ष) को पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!