JNU के कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला




बिहार के बेगुसराय जिले के दहिया गांव के पास कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया गया है। काफिले में चल रहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर है। उसके शीशे तोड़ दिए, साथ ही गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हमले में कुछ लोग घायल भी हुए। कन्हैया पर यह पहला हमला नहीं है, इससे पहले भी उन के खिलाफ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने कन्हैया कुमार और उनके सैकड़ों समर्थको के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। एम्स के डॉक्टरों का आरोप था कि कन्हैया रविवार की रात एम्स में भर्ती अपने एक मित्र और एआईएसएफ नेता सुशील कुमार से मिलने यहां पहुंचे थे।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!