JNU हुआ लाल, हुआ ABVP साफ़




जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में एक बार फिर लेफ्ट ने अपना परचम लहराया है। वामपंथी और आइसा (AISA) एक्टिविस्ट एस साई बालाजी जेएनयू के नए प्रेसिडेंट बने हैं, जिन्होंने एबीवीपी के उम्मीदवार को 1,179 वोटों के अंतर से हराया। कॉमरेड बालाजी को 2,151 वोट हासिल हुए हैं।

यूनिवर्सिटी में लेफ्ट गठबंधन (SFI-AISA-AISF-DSF) ने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और ज्वॉइंट सेक्रेटरी सीटों पर कब्जा जमा लिया है। लेफ्ट गठबंधन की सारिका चौधरी ने वाइस प्रेसिडेंट का पद अपने नाम कर लिया हैं।

इस बार कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई और बीजेपी/आरएसएस की स्टूडेंट विंग एबीवीपी को हराने के लिए यूनिवर्सिटी के लेफ्ट मौर्चे को एक साथ खड़ा होकर चुनाव लड़ना पड़ा।

जेएनयूएसयू चुनाव में इस बार 67.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक माना जा रहा है। पिछले साल 2016 में जेएनयूएसयू मतदान प्रतिशत 59 प्रतिशत था।

आपको बताते चलें कि कल यानी शनिवार को एबवीपी द्वारा लगाए गए कथित आरोपों के बाद 14 घंटों के लिए वोटों की गिनती सस्पेंड कर दिया था।

JNUSU Election 2018 

सेंट्रल पैनल (प्रेसिडेंट)
गिने गए वोट-5170
टोटल वोट- 5170

●जाह्नु कुमार हीर -(इंडिपेंडेंट)- 32
●जयंत कुमार ‘जिज्ञासु'(छात्र राजद)-540
●ललित पाण्डेय(एबीवीपी)-982
●एन. साईं बालाजी(लेफ्ट)-2161
●निधि मिश्रा(सवर्ण छात्र मोर्चा)-
●साईब बिलावल(इंडिपेंडेंट)-125
●थल्लापल्ली प्रवीण(बापसा)-675
●विकास यादव(nsui)-402
◆नोटा- 128

■वाइस प्रेसिडेंट
●गीता बरुआ(एबीवीपी)- 1012
●लिजी के बाबू(nsui)- 457
●पूर्णचंद्रा नाईक(बापसा)-644
●सारिका चौधरी(left)- 2592
◆नोटा-

■जेनरल सेक्रेटरी
●एजाज़ अहमद राथेर(लेफ्ट)-2423
●गणेश गुर्जर(एबीवीपी)- 1223
●मो. मोफिजुल आलम(nsui)-328
●विश्वभर नाथ प्रजापति(बापसा)-827
◆नोटा-

■ज्वाइंट सेक्रेटरी
●अमुथा जयदीप(लेफ्ट)- 2047
●कनकलता यादव(बापसा)-
●नुरेंग रीना(nsui)-
●वेंकट चौबे(एबीवीपी)-1290
◆नोटा-

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!