
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता-निर्देशक कादर खान का कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में निधन हो गया. लम्बे समय से बीमारी के बाद उनके परिवार के एक सदस्य ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि की.
बता दें कादर खान काफी समय से प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर बीमारी से ग्रस्त थे. इसके कारण उनका दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. बीते साल ही उनके घुटनों पर सर्जरी हुई थी जिसके बाद से ही उनकी हालत में गिरावट देखी जा रही थी. कादर खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.
दरअसल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर यह वह बीमारी है जो करीब एक लाख लोगों में से केवल 3 से 7 लोगों को होती है. शरीर का मूवमेंट , संतुलन, बोलने, निगलने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को भी प्रभावित करता है. डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के नष्ट होने के कारण होता है.