बिहार: गया गैंगरेप मामले में कमलदह गिरोह था शामिल :एसएसपी




गया गैंगरेप मामले में गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस (फ़ोटो: सैयद फैजुर रहमान सुफी)
-सैयद फैजुर रहमान सुफी

 

बोधगया (बिहार), 21 जून, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) बिहार के गया जिले के गुरारू गैंगरेप मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों को बताया की गैंगरेप मामले में कमलदह के हृदय पासवान, राजू, कारू व नवलेश पासवान गिरोह का ही हाथ था। उन्होंने कहा कि गैंगरेप व लूट में शामिल कमलदह गांव के नीतीश पासवान उर्फ बंगड़ा, निर्भय पासवान और बबलू पासवान उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले में अब तक 6आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।

 

गैंगरेप में शामिल गिरफ्तार आरोपी में से एक नीतीश पासवान ने मीडिया के सामने कहा कि 13 जून की दोपहर उसे रामू पासवान ने फोन कर गुरारू चौक बाजार पर पहुंचने की बात कही।

 

आरोपी नीतीश ने बताया कि लूटपाट के दौरान बाइक से दो महिला के साथ जा रहे व्यक्ति को रोका गया। लूटपाट के दौरान ही कारू पासवान, हृदय पासवान, रामू पासवान, परदास, नवलेश, उमेश,  फारुख व कब्बी सहित तीन अन्य ने दोनों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने बताया कि वह एक अन्य अपराधी के साथ थोड़ी दूर पर रेकी कर रहा था।

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!