
पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार का सीपीआई के उम्मीदवार के तौर पर आधिकारिक घोषणा होने के बाद आज ट्विटर पर हैश टैग #Kanhaiya4Begusarai अभियान के साथ चुनावी तैयारी की शुरुआत हो गयी.
इस अभियान में लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कल कन्हैया ने अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी.
“आम जन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। ये लड़ाई ‘सच और झूठ’ तथा ‘हक़ और लूट’ के बीच है। ये लड़ाई ‘कट्टर सोच और युवा जोश’ के बीच है,” उन्होंने लिखा.
आम जन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। ये लड़ाई ‘सच और झूठ’ तथा ‘हक़ और लूट’ के बीच है। ये लड़ाई ‘कट्टर सोच और युवा जोश’ के बीच है। pic.twitter.com/i4SyKz6Gxr
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 24, 2019
कन्हैया को ट्विटर पर 5 लाख लोग फॉलो करते हैं. इनके समर्थन में कई बड़े लोगों ने भी इस हैश टैग के साथ अपना समर्थन जताया. अभिनेत्री नंदिता दास, शबनम हाशमी, गुरमेहर कौर, जिग्नेश मेवानी जैसे लोगों ने अपनी ओर से ट्वीट किया और कन्हैया को बेगुसराय के लिए समर्थन दिया.
गुरमेहर ने लिखा “यह जानकार कि कन्हैया कुमार बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे मैं रोमांचित हूँ! यही समय है कि हम संसद को समझदार और नौजवान लोगों से भर दें और मुझे ख़ुशी है कि कन्हैया इसका नेतृत्व कर रहे हैं.”
Absolutely thrilled that to know that @kanhaiyakumar will be contesting LS polls! It is about time we fill the parliament with sensible young and dynamic people and I’m glad Kanhiya is leading it! #kanhaiya4begusarai
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) March 25, 2019
मशहूर समाजसेविका और मानव अधिकार कार्यकर्त्ता शबनम हाशमी ने लिखा “कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को समर्थन न करना बदकिस्मती होगी. कन्हैया का समर्थन करें, उन्हें चुनें.” शबनम ने अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और राजद को अपने ट्वीट में टैग भी किया.
#Kanhaiya4Begusarai
It will be a big misfortune not to support @kanhaiyakumar ‘s candidature. Support, elect #Kanhaiya4Begusarai @yadavtejashwi @MisaBharti @laluprasadrjd @RJDforIndia— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) March 24, 2019
छात्र नेता उमर खालिद ने कन्हैया का समर्थन करते हुए लिखा “बेगुसराय से स्कॉलर कन्हैया कुमार लोक सभा चुनाव लड़ रहे है. फासीवाद के खिलाफ़ एक मुखर आवाज़ की ज़रूरत इस देश के संसद में, ना कि झूठे वादे करने वाले नखली चौकीदार की..”
बेगूसराय से स्कॉलर @kanhaiyakumar लोक सभा चुनाव लड़ रहे है.
फासीवाद के खिलाफ़ एक मुखर आवाज़ की ज़रूरत इस देश के संसद में, ना कि झूठे वादे करने वाले नखली चौकीदार की. #Kanhaiya4Begusarai
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) March 24, 2019
गुजरात के स्वतंत्र विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कन्हैया के समर्थन में ट्वीट किया. उनहोंने लिखा “बहुत सारे लोग हैं जो कन्हैया पर नज़र डालते हैं और भारत के राजनैतिक भविष्य की आशा करते हैं. उनके लिए उनका उम्मीदवारी सिर्फ चुनावी प्रक्रिया नहीं है.”
There are many who look at Kanhaiya Kumar and see hope for India’s political future. For them his candidature is more than a mere election affair. #Kanhaiya4Begusarai
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) March 24, 2019
मशहूर अभिनेत्री नंदिता दास ने अपने ट्वीट में कन्हैया का समर्थन किया. “कन्हैया की उम्मीदवारी के समर्थन में ट्वीट करें. हमें संसद में उसकी ज़रूरत है,” उनहोंने लिखा.
#kanhaiya4Begusarai Tweet to support his nomination. We need him in the Parliament. https://t.co/psiePHUjI5
— Nandita Das (@nanditadas) March 24, 2019
अनारकली ऑफ़ आरा से मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया “वाह! कन्हैया कुमार को लोक सभा चुनाव से लड़ने का मौक़ा मिला. गोदी मीडिया के पागलपन से भरे हुए और गलत ट्रायल के बावजूद कन्हैया कुमार ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते रहे जो लोकतंत्र और लोगों के लिए अहम थे. हमें अधिक से अधिक कन्हैया की ज़रूरत संसद में है”
Yay! #KanhaiyaKumar lands ticket 2 contest #LokSabha2019 Despite being subjected to a hysterical & inaccurate #GodiMedia trial Kanhaiyya has been steadfast in raising important issues that matter 2 democracy & people! V need more like Kanhaiyya in Parliament! #Kanhaiya4Begusarai
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2019
इनके अलावा बड़ी संख्या में नौजवानों ने ज़ात पात और धर्म की दीवार को लांघते हुए कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी के समर्थन में ट्वीट किया.
Every one is with @kanhaiyakumar in Bihar & #Begusarai#Kanhaiya4Begusarai
— Jay-Ho-Hussain (@Hussain73117579) March 24, 2019
Irrespective of who wins & forms the government, it’ll be great to have @kanhaiyakumar on the parliament benches, raising issues and asking tough questions.
True son of the soil, from a modest family of farmers & soldiers. Vocal, informed, rooted, committed.#Kanhaiya4Begusarai https://t.co/oJmBwt3wF5
— Rakesh Sharma (@rakeshfilm) March 24, 2019
Kanhaiya Kumar is the only best option to reply BJP nd show their reality what’s really BJP means against constitution..against jobs..against farmer..against youth..against women…it’s all BJP real face… #Kanhaiya4Begusarai
— Dr.Nagendra Yadav (@DrNagendra15) March 24, 2019
We support you @kanhaiyakumar You are the real and practical hope of Bihar as well as Indian politics. Will try to take leaves from office and go to begusarai to compaign for you. Aur Begusarai ne Munajir Jaise nakaron ko gale lagaya hai Aap to kya hi ho #Kanhaiya4begusarai
— Syed Faisal (@faisalghz) March 24, 2019
ज्ञात रहे कि कन्हैया कुमार बिहार के बेगुसराय से सीपीआई के टिकट पर लड़ेंगे. महागठबंधन ने कन्हैया का समर्थन नहीं किया हालांकि अभी तक महागठबंधन से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. इसी बीच खबर आ रही है कि गिरिराज सिंह इस सीट के मिलने से नाराज़ होकर दिल्ली में बैठे हैं. सूत्रों के अनुसार, गिरिराज सिंह कन्हैया से डरे हुए. गिरिराज बिहार भाजपा के फायरब्रांड नेता कहे जाते हैं और अपने बेसिर पैर के बयान से हमेशा में चर्चा में रहते हैं.