पूरे उत्तरी दिल्ली को दंगाइयों के हवाले करने के बाद कपिल मिश्रा का हृदय परिवर्तन, की शान्ति की अपील




भाजपा के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कल यानी रविवार को भीड़ को CAA, NRC और NPR का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मौजूदी में भडकाया था. उनहोंने भडकाऊ कई ट्वीट भी किए और अपना वीडियो भी शेयर किया था. उसके बाद से पूरे उत्तरी दिल्ली मे दंगा भडक गया और प्रदर्शनकारियों समेत आम मुस्लिमों पर हमले शुरू हो गए. इस पूरे दंगे में 4 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.

कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कल कहा था कि वह दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने देंगे.

इससे पहले उनहोंने भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों को धमकाया था कि अगर वह तीन दिन के अंदर जाफराबाद और आस पास से धरने खत्म नहीं करते तो हम पुलिस की भी नहीं सुनेगे

पूरी उत्तरी दिल्ली को दंगे में झोंकने के बाद अब वह ट्विटर पर शान्ति की अपील कर रहे हैं. अपने ट्वीट में उनहोंने कहा “मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. हिंसा किसी विवाद का हल नहीं. दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई हैं. CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए”

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!