
भाजपा के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कल यानी रविवार को भीड़ को CAA, NRC और NPR का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मौजूदी में भडकाया था. उनहोंने भडकाऊ कई ट्वीट भी किए और अपना वीडियो भी शेयर किया था. उसके बाद से पूरे उत्तरी दिल्ली मे दंगा भडक गया और प्रदर्शनकारियों समेत आम मुस्लिमों पर हमले शुरू हो गए. इस पूरे दंगे में 4 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कल कहा था कि वह दूसरा शाहीन बाग़ नहीं बनने देंगे.
दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
इससे पहले उनहोंने भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों को धमकाया था कि अगर वह तीन दिन के अंदर जाफराबाद और आस पास से धरने खत्म नहीं करते तो हम पुलिस की भी नहीं सुनेगे
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम – जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice pic.twitter.com/9ozTazMZew
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
पूरी उत्तरी दिल्ली को दंगे में झोंकने के बाद अब वह ट्विटर पर शान्ति की अपील कर रहे हैं. अपने ट्वीट में उनहोंने कहा “मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. हिंसा किसी विवाद का हल नहीं. दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई हैं. CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए”
मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता
हिंसा किसी विवाद का हल नहीं
दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई हैं
CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए
मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए 🙏
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 24, 2020