कठुआ रेप: पीड़ित परिवार ने वकील दीपिका राजावत को केस से किया अलग




कठुआ रेप मामले में विक्टिम का केस लड़ने वालीं वकील दीपिका सिंह राजावत को केस से हटा दिया है। इस मामले को लेकर बच्ची के पिता का कहना है कि वकील मुश्किल से दो या तीन बार ही कोर्ट आई हैं। इस वजह से उन्हें केस से हटाने का निर्णय लिया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक पीड़िता के घरवाले दीपिका को हटाने को लेकर बयान में कहा है कि ‘वह केस पर ध्यान नहीं दे रही थीं बल्कि खुद को न्याय के लिए धर्मयोद्धा साबित करने में जुटी थीं। जब इस केस की वैधताओं के बारे पूछा गया तो वह बिल्कुल अनजान थीं। वह केस के लिए मुश्किल से ही कोर्ट रूम में आती थीं और दावा करती हैं कि उनके जीवन को खतरा है।’



बता दें कि इसी साल जनवरी में एक 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की चार्जशीट में सामने आया था कि जम्मू के हिंदू बहुल इलाके से मुस्लिम आबादी को खदेड़ने के लिए बच्ची की नृशंस हत्या की गई थी। इसके बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फूटा था। जिसके बाद राजावत ने परिवार की तरफ से पीड़िता का केस लड़ने के लिए पहल की थी जिसके बाद वह एक नैशनल सिलेब्रिटी बन गई थीं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!