
महबूबा मुफ़्ती से कौन से न्याय की अपेक्षा की जाए जब उनके उप-मुख्यमंत्री ही यह कहते हैं कि 8 वर्षीय बच्ची का बलात्कार और हत्या छोटी घटना है और इस पर मीडिया को भाव नहीं देना चाहिए: उमर अब्दुल्लाह
जम्मू (जम्मू और कश्मीर), 30 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| जम्मू एवं कश्मीर मंत्रिमंडल में सोमवार को हुए फेरबदल के तहत विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता ने राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उन्होंने निर्मल सिंह के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है। भाजपा की ओर से कुछ नए चेहरों – राजीव जसरोटिया, सुनील कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार मणियाल और शक्ति राज परिहाल के साथ ही राज्य की पार्टी इकाई के प्रमुख सतपाल शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने जम्मू कन्वेंशन सेंटर में कविंद्र गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
भाजपा ने मंत्रिमंडल से अपने तीन मंत्रियों निर्मल सिंह, बाली भगत और प्रिया सेठी को मंत्रिमंडल से हटा दिया है।
उल्लेखनीय है कि कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल होने के बाद भाजपा के दो मंत्रियों चंद्र प्रकाश गंगा और चौधरी लाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद भाजपा के सभी मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि कठुआ विधायक राजीव जसरोटिया का पदोन्नती कर उन्हें मंत्री बना दिया गया है जिनके बारे में भी कहा जा रहा था कि कठुआ काण्ड के आरोपियों को बचाने वाले कार्यक्रम में वह भी मौजूद थे।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस पर ट्वीट किया है। “बलात्कारी के समर्थन में निकाली गयी रैली में शामिल दो भाजपाई मंत्रियों को निकाल दिया गया जबकि एक विधायक जिनके उसी रैली में मौजूद होने की ख़बर थी को पदोन्नति देकर मंत्री बना दिया गया। भाजपा/महबूबा मुफ़्ती बलात्कार काण्ड पर अपने मत को लेकर इतना उलझन में क्यों हैं?” उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया।
2 BJP ministers removed in J&K for attending a pro-rapist rally & a MLA who is reported to have attended the same rally is promoted as a minister. Why are the BJP/ @MehboobaMufti confused about where they stand on the #Kathua rape?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2018
जम्मू कश्मीर के नए उप-मुख्य मंत्री कवीन्द्र गुप्ता ने शपथ लेने के फ़ौरन बाद कहा कि “कठुआ काण्ड छोटी मोटी घटना है इसको इतना भाव नहीं देना चाहिए।” इनके इस बयान से एक बार फिर जम्मू कश्मीर की राजनीति में उबाल आया है। कई लोगों ने इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उमर अब्दुल्लाह ने इस बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा “महबूबा मुफ़्ती से कौन से न्याय की अपेक्षा की जाए जब उनके उप-मुख्यमंत्री ही यह कहते हैं कि 8 वर्षीय बच्ची का बलात्कार और हत्या छोटी घटना है और इस पर मीडिया को भाव नहीं देना चाहिए।”
What justice can one expect from @MehboobaMufti when her Deputy CM calls the rape & murder of an 8 year old “a minor incident that the media shouldn’t focus on”.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2018
कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजा-उल-हक ने भी ट्वीट किया है। “तो आज से आगे 8 साल की बच्ची का अपहरण, नशाखुरानी, सामूहिक बलात्कार और हत्या मामूली घटना है,“ हक ने ट्वीट किया है।
So from now on Abduction, drugging, gang rape and murder of an 8 year old girl is a ‘minor’ incident
— Shuja-ul-haq (@ShujaUH) April 30, 2018
पीडीपी ने भी अपने वरिष्ठ नेता एवं कानून एवं ग्रामीण विकास मंत्री अब्दुल हक खान को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जबकि पुलवामा से विधायक मुहम्मद खलील बंध और श्रीनगर से विधायक मुहम्मद अशरफ मीर ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
राज्य के संविधान के अनुरूप जम्मू एवं कश्मीर मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित सिर्फ 25 मंत्री ही शामिल हो सकते हैं।