खौफजदा हैं अयोध्या के हिन्दू-मुसलमान, जिलानी हैं परेशान




(Photo By HT)

ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के वरिष्ठ सदस्य एवं अधिवक्ता जफरयाब जीलानी ने कहा कि अयोध्या के मुसलमान पिछले करीब एक हफ्ते से खौफजदा हैं। जो लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उनसे हमने कहा है कि वे लखनऊ आज जाएं।

विहिप द्वारा अयोध्या में कल आयोजित ‘धर्म सभा’ को भाजपा और संघ की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा करार देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी मंदिर बनाने के लिये बहुत गम्भीर है। वहीं, शिवसेना भाजपा को गलत साबित करने की कोशिश कर रही है। इससे अयोध्या के मुसलमान और हिन्दू सभी प्रभावित हो रहे हैं। अधिकारियों पर दबाव है कि कानून-व्यवस्था भी ना खराब हो और उनके राजनीतिक आका भी नाराज ना हों।



इस सिलसिले में एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दस अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किये गये हैं ।

(इनपुट भाषा)

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!