
असम के तिनसुकिया जिले में 5 लोगों की हत्या करने के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। घटना से क्षेत्र में बेहद नाराजगी और तनाव है। हत्या का शक संदिग्ध उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उग्रवादियों पर है। इस फायरिंग में दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
ऑल असम बंगाल यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन ने हत्याकांड के विरोध में जिले में 12 घंटे का बंद बुलाया है। घटना के बाद शुक्रवार को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सफाई दी।
उल्फा का कहना है कि संगठन यह साफ करना चाहता है कि तिनसुकिया जिले के सादिया साइखोवाघाट के पास 1 नवंबर की रात को फायरिंग की घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं थी।
वही इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए सवाल किया कि कहीं यह हमला राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से जुड़े घटनाक्रम से संबंधित तो नहीं।