ट्विटर पर किरण बेदी ने क्या कर दिया कि हो रही है उनकी ऐसी की तैसी?




अन्ना आन्दोलन से उभर कर बनी भाजपा नेत्री पूर्व आईपीएस और पुडूचेरी की वर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी आज सुबह से ही अचानक ट्विटर पर निशाना बनी हुई हैं. लोग उनको तरह तरह से नसीहत दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि आप पहले से ही ऐसी ही थीं या संघ में शामिल होने के बाद ऐसी हो गईं. कोई यह कह रहा है कि लगता है किरण बेदी अब भाजपा के आईटी सेल से सामग्री लेकर ट्वीट कर रही हैं.

उत्तम नगर, दिल्ली के आप विधायक नरेश बलियान ने कहा “लगता है भाजपा के कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऐड है बेदी जी।”

प्रोफेसर दिलीप मंडल कह रहे हैं कि पता नहीं आपने आईपीएस की परीक्षा कैसे पास कर ली. शर्म आती है हमें.

एक यूजर ने किरण बेदी की आसाराम के साथ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यह इनसे मिलने का नतीजा है.

आखिर किरण ने क्या कह दिया?

असल में किरण बेदी ने आज सुबह सुबह ट्विटर पर नासा की एक वीडियो का सन्दर्भ देते हुए ट्वीट किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि सूरज से ॐ की आवाज़ निकल रही है.

जबकि नासा की असली वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है. नासा का यह वीडियो 26 जुलाई 2018 का है और इसमें लिखा है कि सूरज शांत नहीं है. नासा के वैज्ञानिक ने इस वीडियो में बताया है कि सूरज की फ्रीक्वेंसी को रिकॉर्ड करने के बाद अगर इसे आवाज़ में बदला जाए तो यह भननाहट की आवाज़ पैदा करता है.

किरण बेदी की इस ट्वीट पर लोगों ने किरण बेदी को जम कर लताड़ा. बेदी के जवाब में कुछ ट्वीट इस तरह हैं:

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!