
अन्ना आन्दोलन से उभर कर बनी भाजपा नेत्री पूर्व आईपीएस और पुडूचेरी की वर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी आज सुबह से ही अचानक ट्विटर पर निशाना बनी हुई हैं. लोग उनको तरह तरह से नसीहत दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि आप पहले से ही ऐसी ही थीं या संघ में शामिल होने के बाद ऐसी हो गईं. कोई यह कह रहा है कि लगता है किरण बेदी अब भाजपा के आईटी सेल से सामग्री लेकर ट्वीट कर रही हैं.
उत्तम नगर, दिल्ली के आप विधायक नरेश बलियान ने कहा “लगता है भाजपा के कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऐड है बेदी जी।”
लगता है भाजपा के कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऐड है बेदी जी ।
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) January 4, 2020
प्रोफेसर दिलीप मंडल कह रहे हैं कि पता नहीं आपने आईपीएस की परीक्षा कैसे पास कर ली. शर्म आती है हमें.
Indian Constitution
Fundamental Duties (Article 51A)
It shall be the duty of every citizens of India-
(h) to develop the scientific temper, humanism and the spirit of inquiry and reform.पता नहीं आपने सिविल सर्विस की परीक्षा कैसे पास की थी. शर्म आती है हमें.
— Prof. Dilip Mandal (@Profdilipmandal) January 4, 2020
एक यूजर ने किरण बेदी की आसाराम के साथ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यह इनसे मिलने का नतीजा है.
Inse Milne ke baad ka natija he 😭 pic.twitter.com/uwvsbM1HtI
— Armaan (@Mehboobp1) January 4, 2020
आखिर किरण ने क्या कह दिया?
असल में किरण बेदी ने आज सुबह सुबह ट्विटर पर नासा की एक वीडियो का सन्दर्भ देते हुए ट्वीट किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि सूरज से ॐ की आवाज़ निकल रही है.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 4, 2020
जबकि नासा की असली वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है. नासा का यह वीडियो 26 जुलाई 2018 का है और इसमें लिखा है कि सूरज शांत नहीं है. नासा के वैज्ञानिक ने इस वीडियो में बताया है कि सूरज की फ्रीक्वेंसी को रिकॉर्ड करने के बाद अगर इसे आवाज़ में बदला जाए तो यह भननाहट की आवाज़ पैदा करता है.
The Sun is not silent. The low, pulsing hum of our star’s heartbeat allows scientists to peer inside, revealing huge rivers of solar material flowing, along with waves, loops and eruptions. This helps scientists study what can’t be seen. Listen in: https://t.co/J4ZC3hUwtL pic.twitter.com/lw30NIEob2
— NASA (@NASA) July 25, 2018
किरण बेदी की इस ट्वीट पर लोगों ने किरण बेदी को जम कर लताड़ा. बेदी के जवाब में कुछ ट्वीट इस तरह हैं:
And we thought u were intelligent
— Nенr_wно™ (@Nehr_who) January 4, 2020
Thank God she didn’t say that This sound was first heard by godi ji and didn’t credit him for this
— 💙💙🙏🙏🙏💙💙 (@TheAmitCHOWDHRY) January 4, 2020
I am a hindu. I consider this tweet by you as one of the best joke of the millennium . Saffron brigade is successful in brainwashing learned people like you . Both The elite and people without basic knowledge🤣🤣😁😁
— Technology consultant (@tntechnologist) January 4, 2020