
नई दिल्ली: किसान मार्च में हिस्सा लेने आये एक किसान की मौत हो गई। महाराष्ट्र के 52 वर्षीय किसान की मौत पहाड़गंज स्थित आंबेडकर भवन की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई है। मरने वाले की पहचान कोल्हापुर निवासी किरण संतापा गेरवाड़े के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में पुलिस किसान की मौत दुर्घटना से हुई बता रही है। हालांकि मामले की तफ्तीश जारी है। उधर साथी किसानों का आरोप है कि किरण ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस अधिकारी इस बात से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को साथ आए किसानों को सौंप दिया है। वे शव लेकर महाराष्ट्र रवाना हो चुके हैं।