‘अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए…’




दिल्ली में हो रहे दो दिवसीय किसान मुक्ति मार्च जहाँ आज संसद की ओर कुछ कर चुका वही किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्हें संसद की ओर जाने से रोका गया तो फिर वे न्यूड प्रदर्शन करेंगे.

इन दिनों जहाँ अयोध्या राम-मंदिर को लेकर सियासत चल रही है वही देश के किसान रामलीला मैदान पर लाल टोपी पहने और लाल झंडा लिए ‘अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए’ जैसे नारे लगाते दिखे.

बताते चले कि किसानों के इस आंदोलन को डाक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोगों का साथ मिला है. इतना ही नहीं, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी अपपना समर्थऩ दिया है.

इतना ही नहीं किसानों की इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी शामिल रहे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान के सामने दो बड़े मुद्दे हैं. एक मुद्दा हिन्दुस्तान के किसान के भविष्य का मुद्दा और दूसरा हिन्दुस्तान के युवाओं के भविष्य का मुद्दा है. पिछले साढ़े चार सालों में नरेंद्र मोदी जी ने कई उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए.



वही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव से पहले कहा था कि स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे उसका क्या हुआ. किसान अपना हक मांग रहे हैं. उनको उनका हक मिलना चाहिए. किसानों को आंदोलन करने की जरूरत नहीं होगी और उनकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. अगर आप ऐसा नहीं करते तो अगली बार आप वोट के लिए भी अंबानी, अडानी के पास ही जाइयेगा.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!