
नई दिल्ली, 30 सितम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को विजयादशमी के अवसर पर बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, “विजयादशमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामानाएं।”
राष्ट्रपति कोविंद ने भी भारतवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी। उनहोंने ट्वीट कर कहा “विजय दशमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई, बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव, शुभो बिजोया!”
वहीँ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी विजयदशमी पर देशवासियों को बधाई दी, अपने कार्यालय के ट्वीटर हैंडल के माध्यम से उन्होंने लिखा “विजयादशमी के अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।”
विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की पूजा के 10 दिवसीय पर्व नवरात्रि उत्सव का समापन होता है। इसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-layout-key=”-fg+5r+6l-ft+4e”
data-ad-client=”ca-pub-9519754823984308″
data-ad-slot=”4777643330″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण को पराजित किया था। इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है।