
Patna : किसान यात्रा पर मोदी सरकार की पुलिसया बर्बरता के खिलाफ चारो तरफ से आलोचना की शिकार हो रही है. इस घटना के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अच्छे दिनों की छलावा करने वाली सरकार ने उस नारे को ‘मर जवान, मर किसान’ में तब्दील कर दिया.
लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने कहा कि पूंजीपतियों के दलालों, अन्नदाताओं की मांगे पूरी करो या सिंहासन ख़ाली करो.
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किये और मोदी सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, माना किसान पूंजीपतियों की तरह आपकी जेबें नहीं भर सकते, लेकिन कम से कम उनके सिर पर डंडे तो मत मरवाइये. अगर आपने गरीबी देखी होती तो किसानों पर इतने जुल्म नहीं करते.’
बसपा प्रमुख मायावती ने भी किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह भाजपा सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है, जिसका खामियाजा भुगतने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए.