कठुआ पीड़िता के लिए लड़ रहे वकील पर हमला




तालिब हुसैन (चित्र साभार: फेसबुक)

जम्मू (जम्मू व कश्मीर), 13 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| कठुआ में दुष्कर्म के बाद मार डाली गई बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे वकील पर उधमपुर शहर में कथित रूप से बदमाशों ने शनिवार को हमला किया। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पिछले दो महीने से स्थानीय वकील तालिब हुसैन ने मोर्चा संभाल रखा है।



हुसैन ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे जम्मू के वकीलों का भी जोरदार तरीके से विरोध किया था।

हालांकि तालिब ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई जिसकी पुष्टि उनहोंने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से किया है।

“मैं ठीक हूँ और सुरक्षित हूँ। कल आंबेडकर जयंती पर पनामा चौक में मिलूंगा। अभी बात नहीं कर सकता।” उनहोंने यह अपने फेसबुक अकाउंट से सन्देश दिया है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने हुसैन की शिकायत पर संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!