
तमिल नाडू के पांच बार मुख्य मंत्री रहे और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के नेता मुत्तुवेल करुणानिधि का आज चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे.
सोमवार रात से ही करुणानिधि की स्थिति नाज़ुक बनी हुई थी. 28 जुलाई से ही करुणानिधि चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे.
करुणानिधि की गंभीर स्थिति को देखते हुए आज सुबह से ही बड़ी संख्या में डीएमके समर्थक और कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो चुके थे. करूणानिधि के बेटे एक के स्टालिन ने कार्यकर्ताओं को शान्ति बनाए रखने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में करूणानिधि जी के परिवार और उनके अनगिनत समर्थकों के लिए मेरी संवेदनाएं. भारत और विशेषकर तमिल नाडू उन्हें बहुत याद करेगा. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे.
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
राष्ट्रपति कोविंद ने भी ट्वीट कर करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी. उनहोंने कहा कि “श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द”
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट सन्देश में कहा कि “6 दशकों से अधिक समय तक कलासस की तरह तमिल राजनीति में अपना मकाम हासिल करने वाले तमिलवासियों के प्यारे कलैनार. उनके परिवार और करोड़ों भारतियों को मेरी संवेदना जो आज रात अपने प्रिय नेता के लिए शोकाकुल हैं. #Karunanidhi
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह ने उनके देहांत पर कहा कि करूणानिधि अपनी जिंदगी में दिग्गज बने रहे और उनका व्यक्तित्व भारतीय राजनीति में असाधारण था. उनके जाने से न केवल उनके गृह राज्य की क्षति हुई है बल्कि यह पूरे देश की क्षति हैं जिसे भरा नहीं किया जा सकता है. उनके परिवार और तमाम तमिलवासियों को मेरी संवेदना.
A legend in his lifetime, counted amongst the giants of the political landscape of India #Kalaignar #Karunanidhi ji has left a void not just in his home state of Tamil Nadu but in the entire country that will never be filled. My condolences to his family & Tamils the world over.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2018
करूणानिधि नास्तिक थे. उनकी अंतिम क्रियाकर्म का समय अभी तय नहीं है लेकिन पूरे भारत से नेताओं के पहुँचने का सिलसिला चेन्नई में शुरू हो गया है.