
By Staff-Reporter
रसोई गैस सब्सिडी का लाभ नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं को भी KYC कराना जरूरी होगा। पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस एजेंसियों से तीस नवंबर तक केवाईसी पूरा करने को कहा है। ऐसा नहीं कराने पर एक दिसंबर से सिलेंडर नहीं मिलेगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने एजेंसियों को निर्देश जारी कर कहा है कि गैस सब्सिडी का लाभ नहीं लेने वाले, ‘गिव इट अप’ योजना के तहत सब्सिडी छोड़ने वाले और जिन उपभोक्ताओं ने आधार जमा नहीं किया उनका केवाईसी पूरा करें।
पेट्रोलियम मंत्रालय की दलील है कि सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं का KYC कराने से अयोग्य एलपीजी गैस उपभोक्ता बाहर हो जाएंगे। इससे सब्सिडी नहीं लेने वाले एलपीजी उपभोक्ताओं की सप्लाई बेहतर होगी।
दरअसल केंद्रीय सरकार द्वारा वर्ष 2015 में जब गैस कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक कराने की मुहिम शुरू की गई। तब बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं कराया था। इसलिए सब्सिडी का लाभ नहीं मिला। वही कई ग्राहकों की सालाना आमदनी दस लाख से अधिक थी, इसलिए वह भी सब्सिडी के दायरे से बाहर हो गए थे।