BJP के खिलाफ 8 दलों का गठबंधन, कांग्रेस को नहीं शामिल करने पर सहमति




भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए आठ राजनीतिक पार्टियों ने भोपाल में अपनी बैठक को सम्पन किया। इस बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल, सीपीआई, सीपीएम, बहुजन संघर्ष दल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल एवं प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी शामिल हुई।

वही इस बैठक में कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल कर महागठबंधन बनाने के मुद्दे पर सीपीआई एवं सीपीएम ने विरोध किया।

इस बारे में मीडिया ख़बरों के अनुसार बसपा द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों की 20 सितंबर को की गई घोषणा के बाद यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि विपक्षी दलों के वोटों का विखराव न हो और बीजेपी को लगातार चौथी बार सत्ता में आने से रोका जा सके।

आपको बताते चलें कि बसपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान गुरूवार को कर दिया और वह सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की भी बात कही थी।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!