मध्य प्रदेश की 66 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार: उपेंद्र कुशवाहा




रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये अपने मंत्री पद से इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज करते हुए अभी सीट बंटवारे पर बात फाइनल नहीं होने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था में लाभ-हानि का बंटवारा संस्था के सभी सदस्यों को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम 66 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने इसके साथ ही ये भी कहा है कि बिहार में एनडीए में जदयू के आने से बड़ी जीत मिली तो खुशी सबकी लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए सीटें की संख्या कम हो गईं तो इसका खामियाजा सिर्फ हम ही झेलें, एेसा तो नहीं होता।

मीडिया द्वारा 50-50 के सवाल पर कुशवाहा ने बताया कि भाजपा-जदयू के बीच फिफ्टी-फिफ्टी सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी बात हुई है, फिफ्टी-फिफ्टी का मतलब तो 50-50 भी होता है और दस-दस भी होता है। अभी एेसा कुछ नहीं है भाजपा से अगले दौर की बात होगी तो फाइनल होगा कि किसे कितनी सीटें मिल रहीं हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!