महागठबंधन का एक और आधा अधूरा एलान: सीट शेयरिंग पहले ही जैसा लेकिन उम्मीदवार के नाम अभी भी कई सीटों के नदारद




लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन की ओर से आज आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सीटों का ऐलान फिर एक बार किया. हालांकि आज का यह एलान भी आधा अधूरा ही है. अब भी महागठबंधन के 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम नहीं आए हैं. इनमें आरजेडी के 1, रालोसपा के 4, कांग्रेस के 6, वीआईपी के 1 और सीपीआई (माले) की एक सीट के उम्मीदवार का एलान होना बाक़ी है.

सीट शेयरिंग पहले जैसा ही है. इसमें कोई बदलाव नहीं है. आरजेडी 19, कांग्रेस-9, आरएलएसपी-5, हम (से)-3, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी 3 और सीपीआई एमएल-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग काफी भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन महागठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. गौरतलब है कि पहले चरण (Lok Sabha Elections 2019) के तहत बिहार की चार सीटों पर मतदान होना है.

उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:

लोक सभा सीट पार्टी उम्मीदवार के नाम
भागलपुर राजद बुलो मंडल
बांका राजद जय प्रकाश यादव
मधेपुरा राजद शरद यादव
दरभंगा राजद अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली राजद रघुवंश
गोपाल गंज राजद सुरेंद्र राम
सिवान राजद हीना शहाब
महराजगंज राजद रणधीर सिंह
सारण राजद चंद्रिका राय
हाजीपुर राजद शिव चंदर राम
बेगूसराय राजद तनवीर हसन
पाटलिपुत्र राजद मीसा भारती
बक्सर राजद जगदानंद सिंह
जहानाबाद राजद सुरेंद्र यादव
नवादा राजद विभा देवी
झंझारपुर राजद गुलाब यादव
अररिया राजद सरफराज आलम
सीतामढ़ी राजद अर्जुन राय
शिवहर राजद तय नहीं
पश्चिम चंपारण रालोसपा तय नहीं
पूर्वा चंपारण रालोसपा तय नहीं
उजियारपुर रालोसपा तय नहीं
कराकट रालोसपा तय नहीं
जमुई रालोसपा भूदेव चौधरी
किशनगंज कांग्रेस मोहम्मद जावेद
कटिहार कांग्रेस तारिक अनवर
पूर्णिया कांग्रेस उदय सिंह
समस्तीपुर कांग्रेस तय नहीं
मुंगेर कांग्रेस तय नहीं
पटना साहिब कांग्रेस तय नहीं
सासाराम कांग्रेस तय नहीं
वाल्मीकि नगर कांग्रेस तय नहीं
सुपौल कांग्रेस तय नहीं
नालंदा हम (से) अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
औरंगाबाद हम (से) उपेंद्र प्रसाद
गया हम (से) जीतन राम मांझी
मधुबनी वीआईपी तय नहीं
मुजफ्फरपुर वीआईपी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद
खगड़िया वीआईपी मुकेश साहनी

सूत्रों की मानें तो गठबंधन में अभी सीटों को लेकर कलह जारी है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कल छात्र राजद का संरक्षक पद छोड़ दिया. इसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि तेज प्रताप सारण से अपने ससुर चन्द्रिका राय के खिलाफ लड़ सकते हैं.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!