
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद नाज़ुक है. डॉक्टर उन्हें बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में बेहतरी के चांस बहुत कम हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, मुख्यमंत्री की हालत नाज़ुक है और डॉक्टर उन्हें बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Chief Minister @manoharparrikar‘s health condition is extremely critical. Doctors are trying their best.
— CMO Goa (@goacm) March 17, 2019
हालाँकि CMO के ट्वीट में 15 मार्च को कहा गया था कि मीडिया में जो उनके स्वास्थ्य के खराब होने की खबर आ रही है वह गलत है और मनोहर के स्वास्थ्य ठीक हैं.
With respect to some reports in media, it is hereby stated that Hon’ble Chief Minister @manoharparrikar‘s health parameters continues to remain stable.
— CMO Goa (@goacm) March 16, 2019
मीडिया में कई दिनों से पर्रिकर की तबियत नाज़ुक होने की खबर चल रही थी और इसी बीच कई और ख़बरें आ रही थी. सूत्रों की मानें तो भाजपा कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत को अपनी तरफ लेकर मनोहर पर्रिकर की कुर्सी उन्हें सौंपने की योजना बना रही है जबकि कांग्रेस इसका खंडन करते हुए गोवा में सरकार बनाने की पेशकश कर रही है. कांग्रेस कह रही है कि कामत कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे.
गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि शनिवार शाम भाजपा विधायकों की एक बैठक हुई थी जिसमें दिगंबर कामत के पार्टी में शामिल होने पर चर्चा हुई थी. वह सीएम बनेंगे या नहीं? यह फ़ैसला भाजपा में केन्द्रीय नेतृत्व करेगा.