
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में आज 8 बज कर 10 मिनट में आखरी सांस ली. वह लंबे समय से आंत के कैंसर से जूझ रहे थे. वह 64 वर्ष के थे.
एक घंटे पहले के ट्वीट में मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में उनकी हालत नाज़ुक होने की सूचना थी.
Chief Minister @manoharparrikar's health condition is extremely critical. Doctors are trying their best.
— CMO Goa (@goacm) March 17, 2019
न्यूयॉर्क से भारत लौटने के बाद कई दिनों तक वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रहे, जिसके बाद वो फिर गोवा लौट गए थे.