बिहार: मैट्रिक परीक्षा की 42,400 कॉपियां गायब होने के मामले में एसआईटी ने कांग्रेस नेता समेत 4 को लिया हिरासत में




(प्रतीकात्मक चित्र)

-सैयद फैजुर रहमान सुफी

पटना (बिहार), 22 जून, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) बिहार के गोपालगंज जिले के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक परीक्षा की 42,400 कॉपियां गायब होने के मामले में एसआईटी ने पटना, सीवान, छपरा और यूपी में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एसआईटी ने पटना से एक कांग्रेस नेता समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कांग्रेस के नेता जिन्हें हिरासत में लिया गया है वे प्राचार्य के काफी करीबी हैं। वैसे प्राचार्य के यूपी स्थित आवास से भी पुलिस को अहम तथ्य मिलने की बात कही जा रही है।

सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने चार लोगों के हिरासत में लिये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले के खुलासे के करीब पहुंच गयी है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!