
नरेन्द्र मोदी के साथ साथ भाजपा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट में नाम जोड़ने के बाद भाजपा के देश भर के कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया. ऐसा करके भाजपा की सोशल मीडिया पर सक्रीय ट्रोल सेना की पहचान अब उजागर हो गयी है.
हरियाणवी गायिका और नृत्यांगना सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आते ही भाजपाई ट्रोल सेना ने ट्विटर पर अपनी मर्यादा का प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने रंडी, नचनिया जैसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया और इससे पूरा ट्विटर ही शर्मसार होने लगा. इनमें ज़्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया हुआ है.
आम चौकीदारों को तो छोडिए भाजपा के एमएलए सुरेन्द्र सिंह ने कैमरा के जो सामने कहा वही किसी जनता के प्रतिनिधि को शोभा नहीं देता. सिंह ने कहा “राहुल जी की माता जी भी इटली में इसी पेशे से थीं. जैसे आपके पिताजी ने सोनिया जी को अपना बनाया लिया था, आप भी सपना को अपना बनाएं. सबसे अच्छी बात है सास और बहू एक ही पेशे और संस्कृति से रहेंगी.
#WATCH BJP MLA Surendra Singh on dancer Sapna Chaudhary joins Congress: Rahul ji ki Mata ji bhi Italy mein isi peshe se thi.Jaise aapke pitaji ne Sonia ji ko apna bana liya tha, aap bhi Sapna ko apna banaye.Sabse acchi baat hai saas aur bahu ek hi peshe aur culture se rahengi pic.twitter.com/HK5XCWcuL6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
इसी तरह चौकीदार नंदन सोनी ने कहा “एक बार डांसर ने दुसरे को पार्टी का समर्थन करने के लिए चुना.”
One baar dancer has selected another one to support their party.#SapnaChoudhary
— Chowkidar Nandan Sony (@MLnandan) March 24, 2019
चौकीदार अनुपम सिंह ने तो सपना को रंडी तक कह दिया. इसने कहा “ये सब गरीब से अमीर होने वाले नेता है, और इन सब जैसा bsd वाला नहीं है। ये उन्ही रंडी के कुल के है जिनको बार में नाचते हुए पाया गया था। और एक चुतीये को इसकी ______पसंद आ गई थी। इसलिए पूरे देश को इसे ही झेलना पड़ा था। अब ये मौका नहीं देंगे।
@INCIndia @RahulGandhi @priyankagandhi ये सब गरीब से अमीर होने वाले नेता है, और इन सब जैसा bsd वाला नहीं है। ये उन्ही #रंडी के कुल के है जिनको बार में नाचते हुए पाया गया था। और एक चुतीये को इसकी ______पसंद आ गई थी। इसलिए पूरे देश को इसे ही झेलना पड़ा था। अब ये मौका नहीं देंगे।
— चौकीदार अनुपम सिंह (@anupamtheking) March 25, 2019
चौकीदार आलोक तिवारी ने कहा “वन नाईट स्टैंड ऑफ़ पॉलिटिक्स.” वन नाईट स्टैंड का मतलब होता है कि किसी के साथ एक रात के लिए यौन संबंध बनाना. अब आप ही इसका इशारा समझिए.
One night stand of politics. #SapnaChoudhary & @INCIndia
— Chowkidar Alok Tewari @NaMoAgain (@TewariAlok) March 24, 2019
चौकीदार आदित्य शेखर ने कहा “माफ करना सपना चौधरी जी लेकिन अगर आप संसद में आ गयी तो संसद की मर्यादा-मान-सम्मान खत्म हो जाएगी. कांग्रेस शर्म करो. राहुल गांधीथोड़ा अपने परिवार की मर्यादा बनाए रखिये” इससे ऐसा लगता है कि भारत में अब गायिका होना शर्मनाक बात है.
माफ करना #SapnaChaudhary जी लेकिन अगर आप संसद में आ गयी तो संसद की मर्यादा-मान-सम्मान खत्म हो जाएगी@INCIndia शर्म करो @RahulGandhi थोड़ा अपने परिवार की मर्यादा बनाए रखिये
— Chowkidar Aditya Shekhar (@aditya_shekhar_) March 23, 2019
इसी तरह बहुत सारे चौकीदारों ने इस तरह के ट्वीट किए:
Sapna Chaudhary joins Congress
Now in Rahul’s rally, after stand-up comedy, we will be able to watch some dance performances too. 😂😂#SapnaChaudhary @BJP4India @BJYM @BJP4MP @ChouhanShivraj @rameshwar4111
— Pankaj Trivedi (@8pankaj96) March 25, 2019
Sonia Gandhi
Divya Spandana
Sapna Chaudhary
Ab bas Rakhi Sawant reh gayi hai Congress meh women empowerment badhane k liye Now the competition is within the party that who is the better stand up comedian!!#RahulGandhi vs #SapnaChaudhary 😉… pic.twitter.com/ul17le6bqf— Chowkidar AnKeSh VermA 🇮🇳🇮🇳🚩 (@ankesh7006) March 24, 2019
This party had a bar dancer as its Party President for almost two decades.
Now they are trying to fill her shoes with a new kind of dancer.😜😜
— Chowkidar Upasana Singh (@upasanatigress) March 24, 2019
Now in Rahul’s rally, after stand-up comedy, we will be able to watch some dance performances too. 😂🤣#SapnaChaudhary #INC pic.twitter.com/t4rx1dRAds
— chowkidar Arpit Chauhan (@ArpitChauhan_13) March 23, 2019
Just because Rajiv Gandhi married a bar dancer it doesn’t mean @RahulGandhi will be smitten by a dancer #SapnaChaudhary too. #daydreaming #highhopes
— Chowkidar Shachi Gupta (@shachigupta) March 23, 2019
@RahulGandhi after a long time got his political partner! 🤣🤣🤣🤣🤣🤣#SapnaChaudhary pic.twitter.com/VMlpP1Ww3C
— chowkidar vipul (@vipulban) March 23, 2019
It’s confirmed that @INCIndia is now the official party of Nautch Girls. #SapnaChaudhary joins the party. #JantaMaafNahiKaregi
— CHOWKIDAAR kaalenbhaiya (@400paar1) March 23, 2019
Sad ☹️, as a well known Dancer #SapnaChaudhary has been joined the #BarDancers Party…. https://t.co/LPzvvilOL6
— chowkidar manoj singh (@PrMksingh) March 23, 2019
कोंग्रेस में अब दो नचैया(डान्सर) हो गयी है #SapnaChaudhary pic.twitter.com/ppBCc5Xu4O
— chowkidar saloni jain (@saloni18jain) March 23, 2019
अगर मान लो कांग्रेस की उम्मीदवार #SapnaChaudhary जीत भी जाती है तो ।
कांग्रेसी नेताओं के बेटियां अपने पापा से कहेंगी पापा मुझे भी हर्केस्टा डांसर बनना है।।
😀😀😀😀😂🤣— तान्या राय™ (@khabarbazi1) March 23, 2019
अब ये कौन कह रहा है कि सपना चौधरी तो हेमा जी की रैली में डांस परफॉर्मेंस के लिए मथुरा जाएंगी🙄🤔#SapnaChaudhary
— Chowkidar Vyas Barkha (@PM_ki_PA) March 22, 2019
कल समाचार चैनल पर सपना चौधरी जी दिख गयीं।
उतनी ही ओवररेटेड लगीं, जितनी कभी राखी सावंत लगती थीं। 😂😂#SapnaChaudhary
— Chowkidar Vishal Ramanuj (@VRamanuj) March 22, 2019
If Sapna Choudhary gets elected, parliament will have full attendance hoping there will be a performance one day! Her performance is better than all the drama Pappu and team does in parliament. #Sapnachoudhary
— ದಿಗಂತ್ ರೈ | Digant Rai | Chowkidar (@DigantRai) March 24, 2019
कल तक डांस करती थी नोटो के लिए 😂
अब हाथ फैलाएगी वोटो के लिए
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇#Sapnachoudhary pic.twitter.com/THbTcS1EAW— umanandan mishra (@UmanandanKumar) March 24, 2019
बता दें कि तीन दिन पहले सपना चौधरी की खबर आई थी कि वह कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. इस खबर के बाद यह भी चर्चा रही कि सपना चौधरी मथुरा से चुनाव लड़ेंगी. सभी बड़े चैनलों ने इस पर अपनी अपनी स्टोरी की.
लोकसभा चुनाव: क्या मथुरा सीट से हेमा मालिनी को टक्कर देंगी #SapnaChaudhary ?https://t.co/yxA02nafH6
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) March 22, 2019
. #sapnachoudhary is likely to contest from Mathura Lok Sabha constituency against Hema Malini.https://t.co/6RgNf6MhqR
— Zee News (@ZeeNews) March 23, 2019
#SapnaChoudhary, the Haryanvi folk singer, dancer joins Congresshttps://t.co/zFlbq86QHA pic.twitter.com/8hYveZ4H9z
— Hindustan Times (@htTweets) March 24, 2019
बाद में सपना चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस खबर को गलत बताई. सपना चौधरी ने इस खबर को गलत बताया. हालांकि कांग्रेस ने इसे सपना का यू-टर्न कहा और सबूत के तौर पर उनके फॉर्म भरने की तस्वीर साझा की. सपना चौधरी इसके बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष के साथ डिनर पर नज़र आई हैं.
Photos of #SapnaChoudhary ‘s meeting with #ManojTiwari surface a day after her U-turn from Congresshttps://t.co/qUrXe4eGw0
— ABP News (@abpnewstv) March 25, 2019
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सपना चौधरी को भाजपा ने अपने साथ शामिल होने के लिए राज़ी कर लिया है. यह महज़ अनुमान है लेकिन यह तो बात साबित हो गयी है कि चौकीदारों की नज़र में कलाकार महिलाओं की कोई इज्ज़त नहीं है ख़ास कर अगर वह विपक्ष की हो तो जबकि भाजपा के कई दिग्गजों में स्मृति इरानी और हेमा मालिनी हैं.