
भारत की वरिष्ठ महिला क्रिकेटर और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी और कोच रमेश पोवार पर जमकर गुस्सा उतारा। उन्होंने दोनों पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल से बाहर करने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मिताली ने बीसीसीआई को एक ईमेल लिखा है। इसमें कहा है कि दो दशक से अधिक के करियर में उन्होंने इतना अपमानित कभी महसूस नहीं किया और वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं।
आरोप लगाया कि उन्हें बाहर करने का समर्थन करने वाली एडुल्जी ने उनके खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग किया। कोच रमेश पोवार ने मिताली के आरोपों पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है। दरअसल टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम प्रबंधन ने मिताली राज को बाहर बैठा दिया था। इस मैच में भारत की इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट की करारी शिकस्त हुई थी।