सांसद ने दी सिर फोड़ने की धमकी, सड़क पर उतरे पत्रकार




असम : AIUDF प्रमुख और लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने एक पत्रकार को सिर फोड़ देने की धमकी दी है। यूनाइटेड टेलीविजन मीडिया एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन।



असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (AIUDF) प्रमुख और लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने एक पत्रकार को सिर फोड़ देने की धमकी दी है।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार ने बदरुद्दीन अजमल से अगले लोकसभा चुनावों में एआइयूडीएफ के भावी गठबंधन के बाबत सवाल पूछा था। इसका सीधा जवाब देने की बजाय अजमल ने कहा, ‘दिल्ली में हम महागठबंधन (विपक्ष) के साथ हैं।’

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थानीय टीवी पत्रकार ने बदरुद्दीन अजमल से सवाल पूछा कि वह भविष्य में भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस, किससे गठबंधन करेंगे? इस सवाल को लेकर वे अपना आपा खो बैठे और पत्रकार को गाली देने लगे, जबकि वहां बैठे उनके समर्थक पहले हंसते दिखे फिर पत्रकार को जबरन माफी मांगने के लिए मजबूर किया।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!