
मॉब लिचिंग के मामलों को लेकर देशभर में कुख्यात हो चुके अलवर में एक बार फिर एक व्यक्ति भीड़ का शिकार हो गया. गोतस्करी की आशंका में ग्रामीणों ने गायें ले जा रहे यूनुस को पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली. बाद में उसे वहीं जंगल में पटक गए.
पुलिस ने गम्भीर हालत में अलवर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार घटना अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना इलाके के बघेरी खुर्द गांव के जंगलों में हुई. वहां शनिवार आधी रात को ग्रामीणों ने पिकअप में छह गायें लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसकी वहीं पर जोरदार पिटाई कर दी. बाद में उसे वहीं पटककर चले गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.