
नई दिल्ली, 15 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मोदी सरकार पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 11,515 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी को देश से भागने में मदद करने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक ट्वीट में कहा, “क्या यह मानना संभव है कि वह (नीरव मोदी) या विजय माल्या भारतीय जनता पार्टी (सरकार) की मिलीभगत के बगैर देश से भाग गए?”
केजरीवाल की यह टिप्पणी मीडिया रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अरबपति हीरा कारोबारी ने पीएनबी बैंक द्वारा अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से पहले भारत छोड़ दिया।
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को नीरव मोदी के खिलाफ 11,515 करोड़ रुपये का मामला दर्ज किया और उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निश्चल और मामा मेहुल चोक्सी पर कथित तौर पर 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज किया था।
-आईएएनएस