
-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क
अहमदाबाद (गुजरात), 12 दिसंबर, 2017 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को अहमदाबाद में होने वाले रोड शो को पुलिस ने सुरक्षा कारणों की वजह से मंजूरी नहीं दी। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन रोड शो करने की योजना बनाई थी।
दूसरे चरण के तहत विधानसभा की 182 में से 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है।
इससे पहले 89 सीटों के लिए नौ दिसंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था।
इसे अंग्रेज़ी में भी पढ़ें: Modi, Rahul’s road shows in Ahmedabad cancelled
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ए.के.सिंह ने कहा कि सुरक्षा कारणों और जनता को होने वाली संभावित असुविधा के मद्देनजर रोड शो की मंजूरी नहीं दी गई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नरेंद्र मोदी के लिए रोड शो के आयोजन की योजना बनाई थी, जिसके तहत मोदी शहर के 16 निर्वाचन क्षेत्रों का 35 किलोमीटर का सफर तय करते।
कांग्रेस ने अलग निर्वाचन क्षेत्रों में इसी तरह का रोड शो का आयोजन करने की योजना बनाई थी।
गाँधी ने क्या वैकल्पिक मार्ग सोचा है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है लेकिन नरेंद्र मोदी अपना कार्यक्रम सी प्लेन से करेंगे।
-आईएएनएस