कांग्रेस के विश्वसनीयता के सवाल से विचलित नहीं हों कार्यकर्ता : मोदी




Prime Minister Narendra Modi (file photo).

मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 20 दिसंबर|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा नेताओं से कहा कि वह कांग्रेस द्वारा उनकी विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों से विचलित नहीं हों और 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें। मोदी यहां भाजपा संसदीय समूह को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में मिली जीत को दोनों राज्यों के लोगों को समर्पित किया।



संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने सभी भाजपा सांसदों से आग्रह किया है कि वह देश में आगामी आम चुनावों के लिए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की ओर ध्यान केंद्रित करें।

अनंत कुमार ने कहा, “पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा भाजपा के खिलाफ निम्न स्तर की टिप्पणियों और उनकी विश्वसनीयता पर उठाए जा रहे सवालों से विचलित नहीं हों।”

मोदी ने बैठक में इंदिरा गांधी के समय की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारी सरकार 19 राज्यों में हैं।”

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस की 18 राज्यों में सरकार थी।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!