मोदी ने ‘ओखी’ प्रभावित तमिलनाडु का दौरा किया




Prime Minister meets the victim of cyclone ockhi. Photo: IANS.

मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

कन्याकुमारी, 19 दिसंबर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ से प्रभावित तमिलनाडु के तटवर्तीय गांवों का मंगलवार को दौरा किया। यहां के बाद वह केरल वापस जाएंगे और प्रभावित मछुआरा समुदाय से मुलाकात करेंगे। मोदी ने मंगलवार सुबह लक्षद्वीप के लिए उड़ान भरी, जहां तूफान से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसके बाद वह केरल गए और और वहां मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री केरल से हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए।



तमिलनाडु में मोदी की अगवानी राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने की और चक्रवात प्रभावित जिलों के पुनर्निमाण की जरूरत के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

मोदी ने यहां मछुआरों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि 30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान से तमिलनाडु में 18 लोग मारे गए थे और कई मछुआरे अभी भी लापता हैं।

मोदी शाम को तिरुवनंतपुरम के पूंथुरा गांव में आधा घंटा समय बिताएंगे, जहां वह प्रभावित समुदायों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होने से पहले विजयन से भी बातचीत करेंगे।

तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिले में ओखी तूफान से 70 से ज्यादा मछुआरों की मौत हो गई है और 250 से ज्यादा मछुआरे अभी भी लापता हैं।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!