बिहार: गया में मानसून की पहली बारिश से लोगों को राहत, 7 घंटे बिजली गुल से शहर परेशान




गया में मानसून की पहली बारिश के बाद का दृश्य (फ़ोटो: सुफी)

-सैयद फैजुर रहमान सुफी

 

गया (बिहार), 24 जून, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) बिहार के गया जिले में पिछले कई दिनों से लू से परेशान लोगों को शनिवार देर शाम को मानसून की पहली बारिश ने काफी राहत दी।  देर शाम झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आई। हालत यह कि रात में भी गर्म हवा चल रही थी, पर बारिश के कारण वातावरण में नमी आ गई। हालांकि, बारिश के कारण शहर के इंडिया पावर कारपोरेशन की पोल भी खुल गई। शहर में 7 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।



बाटा मोड़, रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा रोड, बैरागी, अलीगंज, शिवपुरी, करीमगंज, माल गोदाम ,जनता कॉलोनी, तेल बिगहा सहित कई मोहल्लों में बिजली गायब रही। वहीं इस मामले में जब कंपनी के अधिकारी को फोन लगाया तो कम्पनी अधिकारियों ने फ़ोन उठाने की भी ज़हमत नहीं दिखाई।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!