
नई दिल्ली, 07 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| संसद के दोनों सदनों में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया। लोकसभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार, “इस सत्र में उपस्थित लोकसभा के सदस्य राष्ट्रपति के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने 29 जनवरी 2018 को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना भाषण दिया।”
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री के भाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया।
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया, लेकिन राज्यसभा में एक संशोधन पर मतदान किया गया जिसे नकार दिया गया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता टी. के. रंगराजन ने महिला आरक्षण विधेयक पर संशोधन पेश किया था।
-आईएएनएस