मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ‘कमलनाथ’ को सौंपी कमान




नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को भोपाल में हुई बैठक में कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया। हालांकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम की तस्वीर साफ नहीं हुई।

इससे पहले, तीनों राज्यों में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायकों के मन की बात जानी। विधायकों ने मुख्यमंत्री चुनने और ऐलान का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया। मुमकिन है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्रियों के नाम की औपचारिक घोषणा करें।

एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अंतिम नतीजे बुधवार सुबह सामने आए। कांग्रेस राजस्थान में बहुमत से एक सीट और एमपी में दो सीटें पीछे रही।

हालाकि राजस्थान में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट की रेस में अशोक गहलोत का नाम आगे है लेकिन, पार्टी के 67 विधायक और 10 निर्दलीय सचिन पायलट के पक्ष में खड़े बताए जाते हैं। जयपुर में गहलोत और पायलट समर्थकों ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने अपने नेता को आगे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हालांकि बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने समर्थन का ऐलान कर इन दोनों राज्यों में कांग्रेस-राज की राह आसान कर दी। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जयपुर और भोपाल में राज्यपालों के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। एमपी में कांग्रेस ने 121 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जिसमें 7 अन्य हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को शक्ति प्रदर्शन की तरह पेश करेगी। वहीं, तेलंगाना में के़ चंद्रशेखर राव गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!