
ऐसे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था घने काले बादल में घिरी दिख रही है लेकिन मुकेश अंबानी का सितारा पूरी रौशनी के साथ इस काले बदल में भी जगमगा रहा है.
मार्च 6, 2019 की इकनोमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. तब उनकी दौलत का अंदाज़ा 50 अरब डॉलर आँका गया था.
फोर्ब्स के अनुसार, 61 साल के मुकेश अंबानी की दौलत 2018 में $40.1 अरब थी. उस समय वे दुनिया के 19वें सबसे रईस व्यक्ति थे. मात्र एक साल में ही, 2019 में उनकी दौलत में 10 अरब डॉलर का इज़ाफा हुआ और यह बढ़ कर $50 अरब हो गया. इस सूची के अनुसार जो 2019 के शुरू में प्रकाशित की गयी थी मुकेश दुनिया के 13वें सबसे दौलतमंद व्यक्ति थे.
वहीँ 29 नवम्बर, 2019 में इकनोमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, अंबानी ने चार पायदानों की छलांग लगाते हुए 13वें से नौवां स्थान हासिल किया है.
गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख की कुल दौलत $60.8 अरब है. इस सूची में सबसे ऊपर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है, जिनकी कुल दौलत $113 अरब की है.
फोर्ब्स की 33वीं वार्षिक सूची के अनुसार जो इस वर्ष के शुरुआत में प्रकाशित हुई थी इसमें दुनिया में कुल 2,153 लोगों के पास $9.1 लाख करोड़ की दौलत है.