मुकुल रॉय भाजपा में शामिल, पार्टी को धर्मनिरपेक्ष ताकत बताया




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 3 नवंबर | तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल रॉय शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि भाजपा एक ‘धर्मनिरपेक्ष ताकत’ है। रॉय ने औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, “मेरा विश्वास है कि भाजपा सांप्रदायिक ताकत नहीं है, यह धर्मनिरपेक्ष ताकत है और देश पर शासन कर रही है..।”



उन्होंने कहा, “मैं विश्वास करता हूं कि नरेंद्र मोदी जी, कैलाश विजयवर्गीय जी और अमित (शाह) भाई के नेतृत्व में, निकट भविष्य में भाजपा पश्चिम बंगाल में लोगों की भलाई के लिए सत्ता में आएगी।”

रॉय ने याद दिलाया कि तृणमूल ने भाजपा के साथी के तौर पर वर्ष 1998 में पहली बार चुनाव लड़ा था और वर्ष 1999 में दोबारा भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा, जिसमें ममता बनर्जी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनी थीं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उस समय बिना भाजपा के सहयोग के तृणमूल अपने आप को स्थापित नहीं कर पाती।”

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक रॉय पश्चिम बंगाल में भाजपा के विस्तार में मददगार साबित होंगे।

उन्होंने कहा, “आज (शुक्रवार को) एक दिग्गज सार्वजनिक हस्ती और राजनीतिक नेता, मुकुल रॉय भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने तृणमूल को सत्ता में आने में मदद की और 12 वर्षो तक सांसद रहे। उन्होंने राज्य में 30 वर्षो के माकपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई, वो भी ऐसे समय जब विरोधी आवाजों के लिए कोई जगह नहीं थी। “

प्रसाद ने कहा कि रॉय बिना किसी शर्त के ऐसे समय भाजपा में शामिल हुए हैं, जब पार्टी पश्चिम बंगाला में अपने पांव पसार रही है।

रॉय ने 25 सितम्बर को तृणमूल पार्टी छोड़ दी थी और 11 अक्टूबर को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

-आईएएनएस

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!