
सरकार ने जनता के लिए नगर निगम के माध्यम से और 11 सुविधाएं मुहैया करने की कवायत शुरू की है. ये सभी सेवाएं ऑनलाइन मौजूद होंगी. नगर विकास और आवास विभाग के माध्यम से नगर निगम, नगर परिषद, और नगर पंचायतों की जिन सेवाओं को ऑनलाइन करने की योजना है उसमे पानी का कनेक्शन, भवन निर्माण का नक्शा, बच्चों के नाम का पंजीकरण, हांकर स्टाल, और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं शामिल हैं.
मुख्य सचिव दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 11 सेवाओं को ऑनलाइन करने पर मंथन किया गया है.
सरकार द्वारा इ-गवर्नेंस को पूरी तरह लागू करने की कवायत शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में बिल्डिंग प्लान का ऑनलाइन अप्रूवल भी शामिल है.
नगर निकायों की सेवाएं ऑनलाइन होने से काम में पारदर्शिता की बात जा रही है. निकायों में सबसे ज्यादा परीशानी नक्शा पास करवाने में ही आती है.