कांग्रेस मुक्त नहीं मुस्लिम मुक्त भारत चाहती है बीजेपी: ओवैसी




तेलंगाना चुनाव में ऑल इंडिया मजलिसे इतेहाद मुसलमिन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुये कहा है कि वह कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बल्कि मुस्लिम मुक्त भारत चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष भारत को कांग्रेस से मुक्त कराना नहीं चाहते हैं बल्कि मुसलमानों को भगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आप को पता होना चाहिए कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए भारत के संविधान में विशेष व्यवस्था की गई है।



गौरतलब है कि तेलंगाना में चुनाव की घोषणा के बाद से ही असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में एआईएमआईएम लगातार मुसलमानों को अपने हक में गोलबंद करने के लिए उन्हें बीजेपी और अमित शाह के नाम से डराने की कोशिश कर रही है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!