मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी की मृत्यु




उत्तर प्रदेश में साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी कुटबा गांव में अपने घर में मृत पाया गया। पुलिस को अभी पता नहीं चला है कि दास ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि राम दास उर्फ काला (30) के शरीर पर गोली लगने के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

इस बीच, साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील गांव में तथा उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साल 2013 में हुए दंगों में गांव में आठ लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।



अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

मुजफ्फरनगर तथा आसपास के इलाकों में अगस्त तथा सितंबर 2013 में हुए साम्प्रदायिक दंगों में 60 लोग मारे गए थे जबकि 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए थे।

(PTI)

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!