मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: सभी आरोपियों के खिलाफ CBI ने की चार्जशीट दाखिल




पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के सभी आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने यह चार्जशीट पॉस्को कोर्ट में दाखिल की है।

ईडी पटना ने इस मामले में ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद को 24 दिसंबर और उनकी पत्नी आशा ठाकुर को 26 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

इस मामले में इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने जेल में उसे यातनाएं देने का आरोप लगाया था।

ठाकुर ने दूसरी याचिका में कोर्ट से मांग की थी कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम को ना ढहाया जाए। इसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!