
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात में बाकी बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही विपक्ष के महागठबंधन की खींचतान नहीं रुक रही।
नायडू ने गैर-भाजपा दलों की 22 नवंबर को होने वाली बैठक को टालने का फैसला किया है। अब यह बैठक 19 जनवरी को होगी। सभी दलों का मानना है कि भाजपा ही इनकी ”आम दुश्मन मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी है। ऐसे में बैठक को टालने से सभी की मानसिकता और रणनीति पर असर होगा यह तय है।
इस बैठक के जरिए विपक्ष चुनावी राज्यों में विपक्षी एकता का संदेश देने वाला था। विपक्षी दलों की यह बैठक ऐसे समय में होने वाली थी, जब राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
गैर भाजपा दल टीएमसी, टीडीपी, एनसी, डीएमके, जेडी (एस), सीपीआई, सीपीएम, आप, एसपी, आरजेडी और आरएलडी ”लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ का लक्ष्य लेकर एकसाथ मैदान में उतरने को तैयार हैं।