महिला आयोग ने की अपील, महिलाएं #MeToo के तहत शिकायत दर्ज कराएं




#METOO आंदोलन के तहत भारतीय मनोरंजन और मीडिया जगत से यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) ने पीड़ित महिलाओं से शिकायत दर्ज कराने की अपील की और सभी प्रकार की मदद का भरोसा दिया.

एनसीडब्लू ने इस मामले से जुड़े बयान में कहा कि कई मामलों में पीड़िताओं ने कथित आरोपियों के नाम और शर्म के कारण आगे नहीं आई. केवल औपचारिक शिकायतें दर्ज कराईं. ऐसे मामलों में आयोग उनसे आग्रह करता है कि वे एनसीडब्लू (NCW) समेत संबंधित अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायतें दर्ज कराएं.

आयोग ने कहा कि NCW ऐसी सभी महिलाओं तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहा है, जो कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न की जानकारी के साथ आगे आई है साथ ही उन्हें मदद की पेशकश की है इतना ही नहीं उनके मामलों के तार्किक निष्कर्ष को भी देखने का भरोसा दिलाया है.

इसके अलावा NCW ने मीडिया में आए यौन उत्पीड़न के मामलों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए महिलाओं की कार्यस्थलों पर उनकी गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कही है.

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!