
बीते कुछ महीनों से पेट्रोल डीजल और एलपीजी के दामों में बड़ोतरी से आम लोग को लगातार मंगाई का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद सरकार ने इसमें रियायतें भी बरती.
अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को नए साल का तोहफा दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमतों में 120.50 रुपये की कटौती की है. वहीं सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम 5.91 रुपये घटे हैं. नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी.