
पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में 10 लक्खा जैकेट पहने नजर आया है. ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ के पत्रकार ने इसे ढूंढ निकाला और बताया कि मोदी के तो वहां मौज हैं.
द टेलीग्राफ ने सोशल साइट ट्विटर पर इसका एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है. नीरव मोदी ने हाल के दिनों में अपना गेटअप बदला है. पूरी तरह से मूंछमुंडा नीरव दाढ़ी और राजपूताना मूंछ के साथ नज़र आ रहा है.
नीरव मोदी की लंदन में मौजूदगी सामने आने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार की फजीहत शुरू हो गयी है.
लंदन में शानदार ज़िंदगी जी रहा है नीरव मोदी
टेलीग्राफ के जारी वीडियो में टेलीग्राफ के पत्रकार मिक ब्राउन नीरव से सवाल पूछ रहे हैं और नीरव सभी का जवाब No Comment में दे रहा है. टेलीग्राफ ने इसे भारत का सबसे वांछित (Most Wanted) व्यक्ति बताया है. पत्रकार ने पुछा क्या उसने राजनैतिक शरण के लिए आवेदन किया है? इसके बाद उनहोंने ने पुछा कि उसने बहुत सारे लोगों का बहुत सारा पैसा बाक़ी रखा हुआ है? पत्रकार ने पुछा कि आप कहाँ हैं इस बारे में सबसे ज्यादा कौन जानना चाहता है? फिर पत्रकार ने पुछा कि वह लन्दन में कब तक रहेंगे? इन सबके जवाब में मोदी बस No Comment कहता गया. आखिर उसने एक कैब ली और वहां से चलता बना.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और यहां तक कि उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है. नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.
द टेलीग्राफ ने इस वीडियो में मोदी के जैकेट का ब्रांड भी बताया है. वह Ostrich Hide ब्रांड का जैकेट पहना हुआ जिसकी कीमत कम से कम 10 हज़ार पाउंड यानी 9 लाख 11 हज़ार है.
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India’s historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019
कांग्रेस ने कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’
नरेंद्र मोदी की पार्टी द्वारा शुरू किए गए पंचलाइन भगोड़े नीरव मोदी की लंदन में मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है, ‘देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बगैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर पीएम के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ, बुझो…मैं कौन हूं. अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कोतवाल तो डर काहे का…मोदी है तो मुमकिन है.’
देश का ₹23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ,
बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ,
फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ,
लंदन में ₹73Cr के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ,
बुझो, मैं कौन हूँ,
अरे छोटा मोदी, और कौन!
जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का!!
मोदी है तो मुमकिन है!!! https://t.co/NdzDzq0JXM
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 9, 2019
सुरजेवाला ने एक और ट्वीट में भाजपा के नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ ईडी और सीबीआई पर भी निशाना साधा है. सुरजेवाला ने लिखा है, ‘कृपया ट्रेलर देखें, बैंक घोटालेबाजों का विदेश में निपटान योजना के लिए पोस्टर बॉय की ज़िंदगी का एक दिन, निदेश और निर्माता: नरेंद्र मोदी, संपादक: अरुण जेटली, स्क्रिप्ट राइटर: ईडी और सीबीआई, निर्माण लागत: 23 हज़ार करोड़, वित्तपोषण: भारतीय बैंक, मोदी है तो मुमकिन है.’
Pl watch Trailor-
A day in the life of ‘Poster Boy’ for ‘Bank Fraudsters Settlement Scheme abroad’!
Director & Producer- Narender Modi!
Editor- Arun Jaitley!
Script Writer- ED & CBI!
Production Cost- ₹23,000Cr!
Financed by- Indian Banks!
मोदी है तो मुमकिन है!!! https://t.co/NdzDzq0JXM
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 9, 2019
नीरव मोदी पर प्रशांत भूषण का निशाना
राफ़ेल के मुद्दे को लेकर मोदी पर शिकंजा कसने वालों में से एक सुप्रीम कोर्ट के याचिकाकर्ता और प्रख्यात वकील प्रशांत भूषण ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.उनहोंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘छोटा मोदी या NiMo जैसा उसे पुकारा जाता है जो दावोस में 56 इंच वाले मोदी के साथ सेल्फी लेने के बाद हमारा 13 हज़ार करोड़ रुपए लेकर भाग गया लन्दन में खुलेआम और शानदार तरीके से रह रहा है और एजेंसियां उसे पूरी दुनिया में ढूंढ रही हैं! वाह मोदीजी वाह!’
Chhota Modi or NiMo as he is called, who ran away with 13K Cr of our money after a selfie with 56″ Modi in Davos, is living openly & luxuriously in London while Modiji’s agencies are ‘hunting him’ across the world! Wah Modiji Wah! https://t.co/3ug1gvJYbl
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 9, 2019
येचुरी का मोदी पर कटाक्ष
सीताराम येचुरी ने लिखा है, ‘यह सोचकर कोई हैरानी नहीं है कि तथाकथित ’चौकीदार’ केवल अपने साथियों की लूट में मदद के लिए मौजूद है. इस मोदी को मोदी के साथ दावोस में बुलाया गया था. इसकी तस्वीरें भी हैं, यह जानने के बाद भी कि उसने हमारे बैंकों को लूट लिया था.’
It is no surprise considering that the so-called ‘Chowkidar’ exists only to help his cronies loot and scoot. This Modi was invited to be at Davos with Modi and is in the pictures, even after it was known that he had looted our banks. #NiravModi https://t.co/DTXklu6lOK
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 9, 2019
कांग्रेस का सवाल- नीरव मोदी को बचाने की कोशिश कौन कर रहा है?
कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल हैंडल से प्रश्न पूछा है. ट्वीट में कांग्रेस ने पूछा कि ‘टेलीग्राफ के पत्रकार ने नीरव मोदी का पता लगा लिया लेकिन मोदी सरकार क्यों नहीं उसका पता लगा सकी? मोदी किसे बचा रहे हैं? खुद को, नीरव मोदी को या उन्हें जिन्होंने उसे भगाया?’
Journalists of the @telegraph managed to track down Nirav Modi. Why was the Modi Govt unable to do so? Who is Modi trying to protect? Himself, Nirav Modi or the people who let him escape? https://t.co/Rp6BFNh3zt
— Congress (@INCIndia) March 9, 2019
नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है. प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था.