
नई दिल्ली : केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के एक विशेष अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है. अदालत में हाजिर नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है.
दरअसल यह मामला 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के वक्त का है. नितिन गडकरी के खिलाफ 2014 में ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था.
जिसमें उन्होंने यूपी के भदोही के सुरियावां इलाके में वीरेन्द्र सिंह के समर्थन में 28 अप्रैल 2014 को एक जनसभा की थी जो निर्धारित समय से देर तक चली थी. इसी उल्लंघन को लेकर दोनों के खिलाफ सुरियावां थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
हालांकि अभी इस मामले में कोर्ट ने भाजपा के दोनों नेताओं पर 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है.